bird FIR.jpg

हंसना मना है!

एक कंजूस अपने तीन मंजिले छत से नीचे गिर गया। गिरते समय खिड़की से अपनी पत्नी को रोटी बनाते देख कर चिल्लाया-‘आज मेरे लिए मत बनाना!!’
           -ःः-
शामलाल-‘रात मेरे घर से चोर सब कुछ उड़ा ले गए सिवाये मेरे टेलीविजन को छोड़ कर!’
पुलिस -‘कमाल है! भला उनलागों ने टेली -विजन क्यों छोड़ दिया?’
शामलाल-‘दरअसल टेलीविजन मैं खुद दूसरे कमरे में देख रहा था!’?
           -ःः-
जज (चोर से)-‘अपनी सफाई के बारे में कुछ कहना चाहते हो?’
चोर-‘जी माई-बाप, मैं रोजना साबुन लगा कर स्नान करता हूँ!’
           -ःः- 

बेटा-‘पापा, मैंने और राजू ने छह महीने पहले फैसला किया था कि हम दोनों एक दूसरे की कमी बताते रहेंगे...’
पापा-‘बहुत अच्छा! फिर?’
बेटा-‘..तब से हमारी बोलचाल बंद है!’
           -ःः-
भिखारी- ‘साहब कुछ दे दो!’
साहब-‘भीख मांगने की बजाए कुछ मेहनत करो।’
भिखारी-‘साहब आपने कभी भीख मांगी है?’
साहब-‘नहीं।’
भिखारी-‘तब आप क्या जाने की मेहनत क्या होती है!’
           -ःः-
मम्मी-‘नताशा, तुमने जो माचिस लाई है, खराब है। एक भी जल नहीं रही!’
नताशा-‘यह कैसे हो सकता है मम्मी? मैंने तो सारी तीली जला कर चेक कर के ली थी!’
           




Our Client


2018 © birdfeatures.in

Designed & Developed by Anichand Technology